चित्रकूट के घाट घाट पर लिरिक्स Chitrakoot Ke Ghat Par Lyrics

चित्रकूट के घाट घाट पर



चित्रकूट के घाट घाट पर शभरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ,
मन में है विश्वाश इक दिन पूरी होगी आस राम मेरे आ जाओ,

अपने राम जी को कहा मैं बिठाऊ,
टूटी फूटी खाट खाट पर बिछा पुराना टाट,
राम मेरे आ जाओ, चित्रकूट के घाट घाट

अपने राम जी को क्या मैं खिलाऊ,
अपने राघव जी को क्या मैं खिलाऊ,
छोटे छोटे पेड़ पेड़ पे लगे है मीठे वेर,
राम मेरे आ जाओ, चित्रकूट के घाट घाट

अपने राम जी को क्या मैं पिलाऊ,
अरे कपिला गाये के दूध दूध पे पड़ी मिलाई खूब,
राम मेरे आ जाओ, चित्रकूट के घाट घाट

अपने राम जी को कैसे मैं जुलाऊ,
छोटी डाली आम की झूला झूले मेरे राम
राम मेरे आ जाओ, चित्रकूट के घाट घाट

अपने राम जी को कैसे मैं रिजाऊ ,
दीं हीं ही दास दविंदर भगति का कोई न ज्ञान
राम मेरे आ जाओ, चित्रकूट के घाट घाट....



श्रेणी : कृष्ण भजन



Shabri Dekhe Baat Ram Mere Aa Jao - Vidhi Deshwal चित्रकूट के घाट घाट पे शबरी देखे बाट राम मेरे आजाओ

चित्रकूट के घाट घाट पर शभरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ, मन में है विश्वाश इक दिन पूरी होगी आस राम मेरे आ जाओ, अपने राम जी को कहा मैं बिठाऊ, टूटी फूटी खाट खाट पर बिछा पुराना टाट, chitrakoot ke ghaat ghaat par shabharee dekhe baat raam mere aa jao, man mein hai vishvaash ik din pooree hogee aas raam mere aa jao, apane raam jee ko kaha main bithaoo, tootee phootee khaat khaat par bichha puraana taat,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×