बस यही है बाबा अब सपना मेरा लिरिक्स Bas Yhi Hai Baba Ab Sapna Mera Lyrics

बस यही है बाबा अब सपना मेरा





आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा,
लोग कहते हैं,
तू है दयालु बड़ा,
शरण तेरी आके,
मैं ये कहता सदा,
आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा।

लूट जाए तेरी चाहत में,
बेटा तेरा,
बाबा तू है स्वामी,
मैं दास तेरा,
लोग कहते हैं,
तू सुनता है सबकी रे,
खाटू में जो बिराजे,
वो श्याम मेरा,
आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा।

फूलों से है सजा,
ये दरबार तेरा,
इत्र की खुशबु से,
महके खाटू सारा,
नजर लग ना जाए,
क्योंकि तू है प्यारा,
आ लगाऊं बाबा तुझको,
टीका काला,
आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा।

हारे का है सहारा,
तू श्याम मेरा,
दुःख को सुख में बदलता,
ये काम तेरा,
खाली झोली लेके जो,
आता यहाँ,
सच्चे मन से जो माँगे जो,
तू करता पूरा,
आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा।

दुनियादारी से मुझको,
अब क्या है लेना,
दर्शन तेरे को तरसे,
मेरे दो नैना,
हाथ जोड़ के द्वारे,
तेरे मैं खड़ा,
कर दो बाबा मेरा भी,
तुम सपना पूरा,
आँख खुलते ही,
दर्शन हो जाए तेरा,
बस यही है बाबा,
अब सपना मेरा।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post