बालाजी तेरे द्वार पे आयी, एक दुखिया करे पुकार लिरिक्स Balaji Tere Dware Pe Aayi Ek Dukhiya Kare Pukar Lyrics

बालाजी तेरे द्वार पे आयी, एक दुखिया करे पुकार लिरिक्स Balaji Tere Dware Pe Aayi Ek Dukhiya Kare Pukar Lyrics





एक दुखिया करे पुकार,
लाल मेरे के बुरी बिमारी,
डोल फिरी मैं दुनिया सारी,
दिए नीचे हुए धारी,
होता न उजियारा तू सुनले मेरी पुकार,
बालाजी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार,

मेहंदीपुर का नाम सुना था,
बाबा का चमत्कार सुना था,
महिमा अपरम पार सुना था,
काटे बिमारी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार

उत्तम छौंकर भगत तुम्हारा,
छोड़ू ना दरबार तुम्हारा, 
इतना है अहसान तुम्हारा, 
गिने ना गिन पायी, 
चाहे कितनी भरो हुंकार,
बालाजी तेरे द्वार पे आयी, 
एक दुखिया करे पुकार,
एक दुखिया करे पुकार,
लाल मेरे के बुरी बिमारी,
डोल फिरी मैं दुनिया सारी,
दिए नीचे हुए धारी,
होता न उजियारा तू सुनले मेरी पुकार,
बालाजी तेरे द्वारे पे आयी,
एक दुखिया करे पुकार,


श्रेणी : हनुमान भजन





बालाजी तेरे द्वार पे आयी, एक दुखिया करे पुकार लिरिक्स Balaji Tere Dware Pe Aayi Ek Dukhiya Kare Pukar Lyrics Shri Mehandipur Balaji Bhajan Lyrics








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post