बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना
बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना,
देखे गी न झूठी दुनिया सीने से लगा लेना,
बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना,
तुमसे है प्यार बाबा दुनिया इसे सेह न पाये,
तेरे बिन दिल मेरा इक पल भी न रह पाये,
श्याम सुधा रस का जाम पीला देना,
बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना,
कुछ पल बिताओ बाबा नजीक बैठ जाऊ,
नजरे निहारे तुझको मैं गीत गुण गुनाऊ,
हाथ जरा अपना सिर पे फिर देना,
बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना,
ये सिलसिला सांवरियां यु ही बनाये रखना,
तुमसे मिलु हमेशा टूटे न मेरा सपना,
सोनी बस लिखता रहे प्यार लुटा देना,
बाबा मुझे सपनो में खाटू में भुला लेना,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।