बाबा ऐसा मन्त्र मार दे मेरे हो जाए वारे न्यारे लिरिक्स Baba Aisa Mantra Maar De Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
श्री श्याम जय श्याम,
जय जय शाम,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा लखदातार,
मन्ने घेरया कष्ट हजार,
इक इक गिणवा द्यूं सारे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
मन्ने लागी नज़र उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
मेरे घर घुसी कंगाली,
मेरे पेट जेब दोनों ख़ाली,
मिलता ना तुम्हारा राशन,
माथा पीटे घरआली,
मेरा सारा कष्ट उतार दे,
मेरे हो जाएं वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
बाबा कर दे एक सिग्नेचर,
मेरे सर का टाळ शनिश्चर,
दरकार है एक कोठी की,
संग इम्पोर्टेड फर्नीचर,
मेरा बैंक बेलेन्स सुधार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
आने जाने की सवारी,
तू दे दे रे गिरधारी,
सारी उम्र घसीटी साइकिल,
मेरी कमर टूट गई सारी,
अब तो ऑडी कार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
अब खोल दे अपना लॉकर,
मेरा सॉलिड बना दे फ्यूचर,
लक्ष्मी जी भेज मेरे कैशियर,
फाइनेंश मुझे नहीं डर,
लक्खे का काळजा ठार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
मन्ने लागी नज़र उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे मेरे हो जाए वारे न्यारे लिरिक्स Baba Aisa Mantra Maar De Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Lakhbir Singh Lakkha
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।