Asara Eak Tera Ek Tera Sahara Sunle Fariyaad Meri Aa Mujhe De Kinara

आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा, सुनले फरियाद मेरी आ मुझे दे किनारा, Asara Eak Tera Ek Tera Sahara, Sunle Fariyaad Meri Aa Mujhe De Kinara, Khatu Shyam Bhajan





आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा सहारा,
सुनले फरियाद मेरी,
आ मुझे दे किनारा,
आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा सहारा……

जख्मी जग ने किया है,
घाव किसको दिखाऊ,
कोई अपना नही है,
हाल किसको सुनाऊ,
एक तुझपे ही बाबा,
जोर चलता है मेरा,
आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा 
सहारा……

आंधिया चल रही है,
रात भी है तूफानी,
बड़ा गहरा भंवर है,
और कश्ती पुरानी,
आज मजबूर होके,
मेने तुझको पुकारा,
आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा 
सहारा……

दर्द दिल में भरा है,
हर्ष तू बाट लेना,
भेंट ये अवगुणों की,
आज स्वीकार लेना,
मिट करके बुराई,
तूने कितनो को तारा,
आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा 
सहारा……

आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा,
सुनले फरियाद मेरी,
आ मुझे दे किनारा,
आसरा ऐक तेरा,
एक तेरा 
सहारा……



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा, सुनले फरियाद मेरी आ मुझे दे किनारा, Asara Eak Tera Ek Tera Sahara, Sunle Fariyaad Meri Aa Mujhe De Kinara, Khatu Shyam Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post