अरुनोदय की पावन बेला पर मंगल मन हो जाये लिरिक्स Arunoday Ki Pawan Bela Par Lyrics

अरुनोदय की पावन बेला





अरुनोदय की पावन बेला पर,
मंगल मन हो जाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये॥

गोकुल ग्वारिन दधि बिलोवे,
आवो श्याम पुकारे,
दर्श दिखावो माखन खावो,
दर्श दिखावो माखन खावो,
जाके कहाँ छुपा रे,
ओ मतवारी श्याम तिहारी,
गोपी तुझे बुलाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये,
अरुनोदय की पावन बेला पर,
मंगल मन हो जाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये॥

तान सुनी जिसने मुरली की,
उसका भाग्य है जागा,
तान सुनी जिसने मुरली की,
उसका भाग्य है जागा,
तोड़ के झूठे नाते जग क,
हरी चरनन में लागा,
गैया ग्वाले झूम उठे है,
यमुना भी लहराए,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये,
अरुनोदय की पावन बेला पर,
मंगल मन हो जाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये॥

डाल डाल पर पंछी चहके,
कर नाम का सुमिरन,
मंदिर मंदिर घंटी बाजे,
मंदिर मंदिर घंटी बाजे,
ओ नारायण अर्जुन,
श्याम कलश है अमृत जल का,
मन माहि चल पाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये,
अरुनोदय की पावन बेला पर,
मंगल मन हो जाये,
ऐ प्रभात की बेला कान्हा,
तोरी मधुर सुनाये,
तोरी मधुर सुनाये॥



श्रेणी : कृष्ण भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post