अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics, Krishna Bhajan





अपना बनाया है, बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे।

जैसे भी हैं तेरे है चरणों के दास हैं,
ठोकरे ना मारोगे हमें विश्वास है,
अवगुण को मेरे छुपाये रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है, बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे।

पाप क्या है पुण्य क्या है हमको ना ज्ञान है,
पल पल हर घड़ी आप का ही ध्यान है,
पापों से हम को बचाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है, बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे।

तेरे दरबार का नज़ारा ऐसा भा गया,
छोड़ रोमी जग सारा, दर तेरे आ गया,
ग्यारस की ग्यारस बुलाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है, बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे।



श्रेणी : कृष्ण भजन




अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics, Krishna Bhajan by Sardar Romi Ji

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics के बारे में सबंधित जानकारी।

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics के गायक कलाकार (Singer) कौन हैं ?

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics के गायक कलाकार (Singer) Sardar Romi Ji हैं, भजन गायिकी ने इनका नाम उल्लेखनीय महत्त्व रखता है।

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics के लेखक कौन हैं (Lyricist/Writer) कौन हैं ?

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics के लेखक (Lyricist/Writer) Sardar Harjinder Singh Ji Romi हैं।

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics किस फिल्मी गाने (गीत) की तर्ज़ पर आधारित है ?

अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे लिरिक्स Apna Banaya Hai Banaye Lyrics मशहूर फिल्मी गीत/गाने की तर्ज (धुन) पर आधारित है।








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×