अमरिका में श्याम तेरो मंदिर
अमरिका में श्याम तेरो,
मंदिर बनवाऊंगा,
ऐरोप्लेन में बैठाके,
तन्ने मैं ले जाऊँगा।।
सुबह शाम इंग्लिश में बाबा,
तेरी आरती गाऊं,
ओ माई श्याम डिअर,
इफ यू विद आल ऑफ़ अस,
वी हैव नो फियर,
ओ माई श्याम डिअर,
सुबह शाम इंग्लिश में बाबा,
तेरी आरती गाऊं,
पिज्जा और बर्गर को बाबा,
तेरे भोग लगाऊँ,
सुबह शाम नेसकैफ़े की,
कॉफ़ी फिलाऊँगा,
ओ ऐरो, एरो,
ओ ऐरोप्लेन में बैठाके,
तन्ने मैं ले जाऊँगा।।
छः महीना अमरीका रहस्यां,
और छः महीनां खाटू,
छः महीना पिज्जा खावांगा,
और छः महीना लाडू,
छः महीना अमरीका रहस्यां,
और छः महीनां खाटू,
छः महीना पिज्जा खावांगा,
और छः महीना लाडू,
अगले बरस बाबा तन्ने,
जापान घुमाऊंगा,
ओ ऐरो, एरो,
ओ ऐरोप्लेन में बैठाके,
तन्ने मैं ले जाऊँगा।।
देस विदेश घूमेंगे बाबा,
बड़ो मजो आवेगो,
कहे कनोई ऐसो सेवक,
और नहीं पावैगो,
फोरेनर से बाबा तेरे,
चरण धुलाऊँगा,
ओ ऐरो, एरो,
ओ ऐरोप्लेन में बैठाके,
तन्ने मैं ले जाऊँगा।।
अमरिका में श्याम तेरो,
मंदिर बनवाऊंगा,
ऐरोप्लेन में बैठाके,
तन्ने मैं ले जाऊँगा।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।