ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan lyrics

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन



है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश, जो प्रभु चरण में वंदन किया करे,
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,
मुख वो है जो हरि नाम का सुमिरन किया करे,

हीरे-मोती से नहीं शोभा है हाथ की,
है हाथ, जो भगवान का पूजन किया करे,
मर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे,

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी,
कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी,

बैठी संतों के संग, रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी-प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली-गली हरि गुन लगी,

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,
राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,

दुख लाखों सहे, मुख से "गोविंद" कहे,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,



श्रेणी : कृष्ण भजन



Anup Jalota - Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan | Krishna Bhajan | Shemaroo Bhakti

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे, है शीश, जो प्रभु चरण में वंदन किया करे, बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में, मुख वो है जो हरि नाम का सुमिरन किया करे, hai aankh vo jo shyaam ka darshan kiya kare, hai sheesh, jo prabhu charan mein vandan kiya kare, bekaar vo mukh hai jo rahe vyarth baaton mein, mukh vo hai jo hari naam ka sumiran kiya kare,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post