ऐसे मेरे मन में विराजिये - Aise Mere Man Me Virajiye Lyrics

ऐसें मेरे मन में विराजिये





ऐसें मेरे मन में विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम

ऐसें मेरे मन में विराजिये
ऐसें मेरे मन में

तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर
तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर

तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर
तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर

करुणा करिये मत लाजिए
करुणा करिये मत लाजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम

ऐसें मेरे मन मैं विराजिये
मेरे मनन में

प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर
प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर

भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर
भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर

चरण कमल चित साजिए
चरण कमल चित साजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम

ऐसें मेरे मान मैं विराजिये
ऐसें मेरे मन में

जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही
जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही

प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही
प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही

सिया संग प्यारी छवि छाजिये
सिया संग प्यारी छवि छाजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम

ऐसें मेरे मन मैं विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×