ऐ श्याम तुम्हे मैं खत लिखती लिरिक्स Ae Shyam Tumhe Mai Khat Likhti Par Pata Muje Malum Nhi Lyrics Khatu Shyam ji Bhajan
ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।
मैंने सूरज से पूछा चंदा से पूछा,
पूछा झिलमिल तारों से,
तारों ने कहा कण कण में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।
मैंने फूलों से पूछा कलियों से पूछा,
पूछा बाग के माली से,
माली ने कहा हर फूल में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।
मैंने सागर से पूछा नदियों से पूछा,
पूछा बहते झरनों से,
झरनों ने कहा हर बून्द में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।
मैंने हनुमत से पूछा शिवजी से पूछा,
पूछा देवी देवों से,
देवों ने कहा वो खाटू में है,
मिल जाएंगे तुमको श्याम वहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
ऐ श्याम तुम्हे मैं खत लिखती लिरिक्स Ae Shyam Tumhe Mai Khat Likhti Par Pata Muje Malum Nhi Lyrics Khatu Shyam ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।