आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख लिरिक्स Aayega Mera Sanwara Dil Se Bula Ke Dekh Lyrics

आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख



दिल मे तो श्याम नाम की ज्योति जलाके देख,
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख,

किस्मत के ताले खोलना बाबा के हाथ मे,
इक तेरे कष्ट मेटना पल भर की बात है,
किस्मत के ताले खोलेगा जरा ताली बजाके देख,
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से.....

होगा असर दुआओ मे तो बोलेगी मुर्ति,
जीवन मे जो कमी है वो कर देगे पुर्ति,
खुद पर यकीन ना हो तो आजमा के देख,
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से .....



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख लिरिक्स Aayega Mera Sanwara Dil Se Bula Ke Dekh Lyrics Khatu Shyam Bhajan

दिल मे तो श्याम नाम की ज्योति जलाके देख, आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख, किस्मत के ताले खोलना बाबा के हाथ मे, इक तेरे कष्ट मेटना पल भर की बात है, किस्मत के ताले खोलेगा जरा ताली बजाके देख, dil me to shyaam naam kee jyoti jalaake dekh, aayega mera sovara dil se bula ke dekh, kismat ke taale kholana baaba ke haath me, ik tere kasht metana pal bhar kee baat hai, kismat ke taale kholega jara taalee bajaake dekh,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post