आया शरण तेरी साँवरे भजन लिरिक्स Aaya Sharan Teri Sanware Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan Hindi
आया आया शरण तेरी साँवरे,
तेरे चरणों का एक अभिलाषी।।
दे दे दर्शन हमें तूँ साँवरे,
तेरे चरणों का में एक अभिलाषी।।
पूजा अर्चन तेरी में जानू प्रभु,
फिर भी कृपा तुम्हारी हमें चाहिए,
जिस भी हूँ हूँ तो तुम्हारा प्रभु,
तेरे चरणों का एक अभिलाषी,
दे दे दर्शन हमें तूँ साँवरे,
तेरे चरणों का में एक अभिलाषी।।
जीव्हा लेती नही नाम तेरा कभी,
न ही हाथों से माला तुम्हारी जपी,
न ब्रत तप किये मैन प्रभुवर तेरे,
फिर भी चरणों का तेरे में अभिलाषी,
दे दे दर्शन हमें तूँ साँवरे,
तेरे चरणों का में एक अभिलाषी।।
जन्मो जन्मो का राजेन्द्र बड़ा पातकी,
तेरी कृपा के काबिल नही हूँ मगर,
में भला या बुरा जैसा भी हूँ तेरा,
तेरे चरणों का हूँ एक अभिलाषी,
दे दे दर्शन हमें तूँ साँवरे,
तेरे चरणों का में एक अभिलाषी।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
आया शरण तेरी साँवरे भजन लिरिक्स Aaya Sharan Teri Sanware Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan Hindi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।