आके देखो एक बार
कितनो की बिगड़ी है बनती,
आके देखो एक बार,
सूखे में नाव कैसे चलती,
आके देखो एक बार।
हारों को मिलता सहारा,
आके देखो एक बार,
कितनो को इसने उबारा,
आके देखो एक बार।
उलझे जो धागे सुलझते,
आके देखो एक बार,
बिगड़े जो रिश्ते संवरते,
आके देखो एक बार।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।