आई जगराते वाली रात श्री दुर्गा भजन Aai Jagrate Wali Raat Shri Durga Bhajan Lyrics

आई जगराते वाली रात





आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
अँखियाँ जो दर्शन दी है आस नचो ख़ुशी मनाओ,

खुशिया मनाओ आज रल मिल गाओ सब,
लगियां ने आसा सब दर्शन माँ देगी कब,
मैया दा करना दीदार नचो ख़ुशी मनो,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,

बेहना भरजाईया ने जोता जगाईया,
लाल लाल चुनियाँ माँ दर ते चड़ाहियाँ,
हो रही अम्बे दी जैकार नचो ख़ुशी मनाओ,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,

आये नवराते खुले भंडारे,
हो रही महिमा तेर दुआरे,
तेरी सची है हर बात आओ ख़ुशी मनाओ,.
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,

रखे माँ सब ते छतर छाया,
संजू दे विमला ने गुण तेरा गया,
करनी माँ सेवा दिन रात नचो ख़ुशी मनाओ,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,



श्रेणी : दुर्गा भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post