आई जगराते वाली रात
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
अँखियाँ जो दर्शन दी है आस नचो ख़ुशी मनाओ,
खुशिया मनाओ आज रल मिल गाओ सब,
लगियां ने आसा सब दर्शन माँ देगी कब,
मैया दा करना दीदार नचो ख़ुशी मनो,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
बेहना भरजाईया ने जोता जगाईया,
लाल लाल चुनियाँ माँ दर ते चड़ाहियाँ,
हो रही अम्बे दी जैकार नचो ख़ुशी मनाओ,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
आये नवराते खुले भंडारे,
हो रही महिमा तेर दुआरे,
तेरी सची है हर बात आओ ख़ुशी मनाओ,.
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
रखे माँ सब ते छतर छाया,
संजू दे विमला ने गुण तेरा गया,
करनी माँ सेवा दिन रात नचो ख़ुशी मनाओ,
आई जगराते वाली रात नचो ख़ुशी मनाओ,
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।