पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी
ये प्राथना दिल की बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है,
संवारे सिर पे तेरा हाथ है,
मैं हार जाऊ जे कभी हो नही सकता,
बेटा अगर दुःख पिता सो नही सकता,
बेटे की हार तुम्हे स्वीकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी.....
तूफान हो पीछे या काल हो आगे,
कह दू गा उनसे मेरे श्याम है आगे,
एसे में भी जग की दकार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........
घन घोर चले आंधी सोहने नज़ारे हो,
गंदिश में भी चाहे मेरे सितारे हो,
नैया कभी मेरी मझदार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी......
श्रधा समपर्ण हो दिल में अगर प्यारे,
मोहित भगत के लिए भगवन खुद हारे,
इज्जत ज़माने में शर्म शार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी { Superhit Krishna Bhajan } Yeh Prarthna Dil Ki Bekar Nahi Hogi
ये प्राथना दिल की बेकार नही होगी, पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी, संवारे जब तू मेरे साथ है, संवारे सिर पे तेरा हाथ है, मैं हार जाऊ जे कभी हो नही सकता, ye praathana dil kee bekaar nahee hogee, poora hai bharosa meree haar nahee hogee, sanvaare jab too mere saath hai, sanvaare sir pe tera haath hai, main haar jaoo je kabhee ho nahee sakata,