वृन्दावन कैसे जाऊँगी
श्याम मेरी दे दो चुनरियाँ, श्याम मेरी दे दो चुनरियाँ,
मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी,
वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं गोकुल कैसे आऊँगी,
वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं गोकुल कैसे आऊँगी,
करो न मुझसे ठिठोलियाँ
कान्हा, करो न मुझसे ठिठोलियाँ
वृन्दावन कैसे जाऊँगी...........
हरी काँच की चूड़ियाँ मोरी, कान्हा पकड़ ले बहियाँ मोरी,
हरी काँच की चूड़ियाँ मोरी, कान्हा पकड़ ले बहियाँ मोरी,
यूँ ना सताओ नन्द लाला,
मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी.........
खोई रहूँ कान्हा प्रेम की धुन में, कोई दवा इस रोग की दे दे,
खोई रहूँ कान्हा प्रेम की धुन में, कोई दवा इस रोग की दे दे,
कदम की बैठो ना छइयां,
मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी........
मन मंदिर में मूरत तेरी, किस किसको समझाउंगी,
मन मंदिर में मूरत तेरी, किस किसको समझाउंगी,
कुछ पल ठहरी तो कान्हा,
मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी,
श्याम मेरी दे दो चुनरियाँ, श्याम मेरी दे दो चुनरियाँ,
मैं वृन्दावन कैसे जाऊँगी,
वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं गोकुल कैसे आऊँगी,
वृन्दावन कैसे जाऊँगी, मैं गोकुल कैसे आऊँगी,
करो न मुझसे ठिठोलियाँ
कान्हा, करो न मुझसे ठिठोलियाँ
वृन्दावन कैसे जाऊँगी.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
वृन्दावन कैसे जाऊँगी कृष्णा भजन Vrindavan kaise Jaungi Krishna Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।