तू टेढो तेरी टेढ़ी रे नज़रिया
तू टेढो तेरी टेढ़ी रे नज़रिया ।
गोकुल तेरो टेढ़ो, वृन्दावन तेरो टेढ़ो ।
टेढ़ी रे तेरी मथुरा नगरिया ॥
मुकुट तेरो टेढो, लकुट तेरी टेढ़ी ।
टेढ़ी रे श्याम तेरे मुख की मुरलिया ॥
भैया तेरो टेढो, बाबा तेरो टेढो ।
टेढ़ी रे श्याम तेरी यसुदा मैया ॥
गोपी सब टेढ़ी, ग्वाल सब टेढ़े ।
टेढ़ी रे तेरे प्रेम की डगरिया ॥
भक्त सब टेढ़े, भक्तानी सब टेढ़ी ।
सीधी रे श्याम राधा गुजरिया ॥
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।