तू मेरा हमसफ़र सांवरे लिरिक्स Tu Mera Humsafar Sanware Lyrics

मुझको एहसास है तू मेरे पास है



मुझको एहसास है तू मेरे पास है,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

मुझपे तेरी नज़र,
फिर करूँ क्यों फिकर,
साथ तेरा मिला, तो सताए ना डर,
तेरी ही रहमतें हैं तभी तो,
मिली ज़िन्दगी में कदर सांवरे,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

आँखों में सांवरे बस तेरी ही छवि,
लब पे खिलता मेरे श्याम बन के हंसी,
दिल की ये धड़कने,
बस तेरा नाम ले हर घड़ी हर पहर सांवरे
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

जग अँधेरा बड़ा श्याम तू रौशनी,
रौशनी तू मेरी फिर क्यों होगी कमी,
हाथ थामे मेरा चलना बाबा सदा,
गोलू संग हर डगर सांवरे
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post