श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो श्याम हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भगतों पर,
बाबा नंगे पाँव पधारा,
दुख हरना मेरे दुख हरना, तेरा गुण गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
दीन दयाल दया के सागर,
फिर क्यों खाली मेरी गागर,
विनती मेरी तुम सुन लेना,
श्याम मुरारी हे नटनागर,
भर देना झोली भर देना, यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
जब फागुन का मेला होगा,
अपने पास बुलाना होगा,
मैं मारूँगा भर पिचकारी,
तुमको रंग लगाना होगा,
खेलूँगा होली खेलूँगा, रंग गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
जब जब तेरी याद सतावे,
श्याम सुंदर नैनों में पावे,
सब भक्तों की यही कामना,
सारा जगत सुखी हो जावे,
कर देना सुखी कर देना, तेरे गीत गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन