शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना,
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना,
वेदों की महिमा शंभू जाने,
वेदों की महिमा शंभू जाने,
शम्भू की महिमा वेद भी ना जाने,
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना।
लंका मे लंकेश बिठाया,
खुद बैठा तू जोगी बनके,
हो हो..
लंका मे लंकेश बिठाया,
खुद बैठा तू जोगी बनके,
सबको तूने राजा बनाया,
खुद बैठा तू साधु बनके,
साधु रे ओ साधु रे,
तेरा भेद ना जाना,
वेदों की महिमा साधु जाने,
साधु की महिमा वेद भी ना जाने,
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना।
देव असुर को अमृत देकर,
खुद पीवे तू विष का प्याला,
हो हो..
देव असुर को अमृत देकर,
खुद पीवे तू विष का प्याला,
तुझ जैसा ना कोई भयंकर,
ना कोई है भोला भाला,
भोले रे ओ भोले रे,
तेरा वेद ना जाना,
भोले की महिमा भोला जाने,
भोले की महिमा जाने ना कोई,
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना।
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।