इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया - Ram Bhajan

इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया - Bhajan Lyrics 



इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया,

राम मेरे मुझ पापी को भी तेरा सहारा मिल गया,
इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया॥

उलझा हुआ था मैं माया के जंगल में तुमने बचाया मुझे
तुमने बचाया मुझे, तुमने बचाया मुझे,
औकात ना थी मेरी नाथ तुमने,
अपना बनाया मुझे, अपना बनाया मुझे,
तेरी कृपा से गंगा के जल में पानी ये खारा मिल गया,
इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया॥

केहनो को तो चल रही थी ये साँसे बेजान थी आत्मा,
जन्मो की श्रापो का हाँ मेरे पापो का तुमने किया खत्मा,
तुमने छुआ तो तुम्हारा हुआ तो, जीवन दुबारा मिल गया,
इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया॥

ना जाने कितने जनम और जलता मैं, तृष्णा की इस आग में,
काले सवेरे थे लिखे अँधेरे थे, शायद मेरे भाग में,
तुम आये ऐसे अंधेरों में जैसे, कोई सितारा मिल गया,  
इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया,
राम मेरे मुझ पापी को भी तेरा सहारा मिल गया,
इस मन की भटकी हुए नाव को, आज किनारा मिल गया॥





Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। 


Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post