मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने Mujhe Jab Se Hai Apna Bnaya Shyam Ne

मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने



मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,

जिसे ठुकराया सारे संसार ने उसे पलको पे अपने बिठाया श्याम ने,
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,

जब हो गया खिलाफ ये जमाना था,
ना थी कान्हा था न जीने का बहाना था,
हर अपना भी बना बेगाना था,
अब अपना हाथ बढ़ाया श्याम ने ,
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,

मुझे पूरा है भरोसा तेरा सँवारे,
तेरे होते न दुबे गी मेरी नाव रे,
मेरी जिंदगी की हर इक दाव रे,
आके हारी हुई बाजी को जिताया श्याम ने,
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,

मुझपे किरपा तेरी भरपूर है,
तू पास है तो गम कोसो दूर है,
जो भी माँगा मुझे मिला वो जरूर है,
मुझे खाली नहीं कभी भी लुटाया श्याम ने,
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,

तेरे बिन क्या है मेरी औकात रे,
जैसे चाँद के बिना हो कोई रात रे,
रहना सँवारे सदा तू मेरे साथ रे,
माधव मेरी प्रीत को निभाया श्याम ने,
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,







Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post