मेरे घर गणपति जी है आए मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये लिरिक्स हिंदी Mere Ghar Ganpati Ji Hain Aaye Me Apne Dukh Ko Hu Bisraaye Lyrics
मेरे घर गणपति जी है आए
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये
वो खुशियां अपने साथ है लाए
मेरे घर गणपति जी है आए
मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का
मैं तिलक करूँ उनको चन्दन का
मेरा मन हरपल यही गाए
मेरे घर गणपति जी है आए
दयालु है वो है कृपालु
उन्ही की महिमा गाए श्रद्धालु
वो देखो मेरे घर है आए
मेरे घर गणपति जी है आए
है ब्रम्हा जी भी उनको ध्याये
नारद मुनि उनकी महिमा गाए
मेरे घर गणपति जी है आए
निर्बल बल निर्धन धन है पाते
वो सर्वप्रथम है पूजे जाते
बड़ी सब महिमा उनकी गाए
मेरे घर गणपति जी है आए
करूँ किस मन से मैं विसर्जन
हे गजमुख मेरे गौरी नंदन
फिर से पर्व ये जल्दी आए
मेरे घर गणपति जी है आए
मेरे घर गणपति जी है आए
मैं अपने दुःख को
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये
वो खुशियां अपने साथ है लाए
मेरे घर गणपति जी है आए,