Mera kaanha paagal ho gaya goojariyon ke mele mein - Bhajan Lyrics

मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में



मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में,
किसी की मटकी फोड़ी, किसी की बहियाँ,
मरोड़ी और डर डर के सब दौड़ी,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में

गोकुल में हला भारी अरे कहा गये वो मुरारी,
ग्वाल बाल सब ढूंढे और ढूंढे राधा प्यारी,
वो तो मुरली संग में ले गया गुजरयो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में,

देखो ये मुरली वाला अब बन गया खाटू वाला,
कलयुग का देव निराला है भक्तो का रखवाला,
ये शीश का दान दे गया हां भारत के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में

हर गुजरी दिल से चाहे मेरा कान्हा मुझे सताये,
और मन ही मन में सोचे वो मेरा माखन खाये,
वो तो सब का माखन खा गया गुजरियो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में

हरी ॐ जो इन्हे रिजाये अपना ये उसे बनाये,
मेरे श्याम की महिमा भारी सोनी मारवल मिल गाये,
हर भक्त ही पागल हो गया गुजारियो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में,



श्रेणी : कृष्ण भजन



मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में | Beautiful Shyam Bhajan | by Soni Marwal | Audio

मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में, किसी की मटकी फोड़ी, किसी की बहियाँ, मरोड़ी और डर डर के सब दौड़ी, मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में, mera kaanha paagal ho gaya goojariyon ke mele mein, kisee kee matakee phodee, kisee kee bahiyaan, marodee aur dar dar ke sab daudee, mera kaanha paagal ho gaya goojariyon ke mele mein,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post