मैया का जादू है सर चढ़कर बोलेगा - maiya ka jadu hai sar chad kar bolega lyrics

मैया का जादू है सर चढ़कर बोलेगा



भगत तू ना जइयो ना जइयो मैया वैष्णो के द्वार,

वहां पर बैठी है बैठी है हम सबकी पालनहार,
तू बन के बावरा कटरा की गलियों में घूमेगा,
मैया का जादू हैं सर चढ़कर बोलेगा......

जिसको आएगा बुलावा वो ही जा पाएगा,
उसको जाने से भला कोन रोक पाएगा,
जिसकी याद आए माँ को उसे ही बुलाती है,
झोलियाँ खुशियों से उसकी भर जाती है,
सच्ची है लगन तो संदेसा तेरे नाम आएगा,
मैया का जादू हैं....

माँ के दर्शन को जो यहां आते है,
भूलकर सारी दुनिया माँ के बन जाते है,
सारे रिश्तो से बढ़कर रिश्ता बन जाता है,
माँ के दर्शन से ही पाप कट जाता है,
दरबार की ऐसी शोभा है तू वही रम जाएगा,
मैया का जादू हैं......

माँ के मुखड़े पे लट ये घुंघराली,
ऐसे बिखरी जैसे घटा हो काली,
उठे जो पलके भोर हो जाती,
झुके जो पलके रात ढल जाती,
ममतामई चेहरा माँ का तू कश्मीर में देखेगा,
मैया का जादू हैं.......

भगत तू ना जइयो ना जइयो मैया वैष्णो के द्वार.....
मैया का जादू हैं......







Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। 


Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post