मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी Main Ta Banke Deewani Maiya Teri Lyrics

मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी



मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
माँ ने फड़ लयी ऐ बांह अज मेरी
मैं सारिया नू अज दसना
मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी
मैं अज सारी रात नचना...

सिर उते चुनरी माँ लेके तेरे नाम दी,
बन के मैं कमली भजन तेरी गावदी,
बन के मैं कमली भजन तेरी गावदी,
जो भी केहन्दी ऐ कहे दुनिया सारी,
मैं अज न हटया हटना,
मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
माँ ने फड़ लयी ऐ बांह अज मेरी,
मैं सारिया न अज दसना...

मैं वि मैया तेरे नाम विच रंगना,
तेरे कोलो माये अज तैनू ही मैं मंगना,
तेरे कोलो माये अज तैनू ही मैं मंगना,
मैनु चढ़ गई ऐ नाम गई खुमारी,
मैं बिना तेरे नाहियो बचना,
मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
माँ ने फड़ लयी ऐ बांह अज मेरी,
मैं सारिया न अज दसना...  

ध्यानु ने ध्यान तेरे चरना च लाया माँ,
श्रीधर ने भी तेरा दर्शन पाया माँ,
श्रीधर ने भी तेरा दर्शन पाया माँ,
जग पूज दा ऐ तेनु माँ भवानी,
मैं सदा तेरा नाम जपना,
मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
माँ ने फड़ लयी ऐ बांह अज मेरी,
मैं सारिया न अज दसना...

दर मैया दे नचना गाऊनां,
नच नच के मैं माँ नू मनाऊनां,
नच नच के मैं माँ नू मनाऊनां,
माँ दे चरणा तो जावां बलिहारी,
तू सदा मेरी लाज रखना,
मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
माँ ने फड़ लयी ऐ बांह अज मेरी,
मैं सारिया न अज दसना...

मैं ता बनके दीवानी मैया तेरी,
मैं अज सारी रात नचना,
मैं अज सारी रात नचना,
मैं अज सारी रात नचना.....






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post