माँ कालरात्रि जी की आरती - Maa kalratri ji ki aarti in hindi

माँ कालरात्रि जी की आरती



 

कालरात्रि माता, जय कालरात्रि माता,

धन वैभव सम्पत्ति, की तुम ही दाता,
जय कालरात्रि माता......

रूप भयंकर तेरा, शक्ति महामाई,
छवि लखते ही तुम्हारी, काल भी डर जाई,
जय कालरात्रि माता......

भूत प्रेत और दानव, निकट नहीं आते,
खड़ग कटार के आगे, शत्रु ना टिक पाते,
जय कालरात्रि माता......

गरधव वाहिनी मैया, कृपा ज़रा कीजो,
निर्बल को माँ शक्ति, अपनी शरण दीजो,
जय कालरात्रि माता......

नौ दुर्गो में भवानी, सातवाँ तेरा स्थान,
महामाया महाकाली, शक्ति तेरी महान,
जय कालरात्रि माता......

सातवें नवरात्रे को, पूजी तुम जाती,
मनवांछित फल देती, तुम सबको दाती,
जय कालरात्रि माता......

हे प्रचंड ज्वालामयी, हमपे द्या करना,
जानके सेवक अपना, दुख विपदा हरना,
जय कालरात्रि माता......

चिंता हरना दाती, काल करे ना वार,
विनती इतनी सी माँ, कर लेना स्वीकार,
जय कालरात्रि माता......

लेकर आस शरण में, तेरी हम आये,
सुना है खाली दर से, ना तेरे कोई जाये,
जय कालरात्रि माता......

कालरात्रि माता, जय कालरात्रि माता,
धन वैभव सम्पत्ति, की तुम ही दाता॥
जय कालरात्रि माता......






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।



Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

1 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post