जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
तुमनें तारे लाखोँ प्राणी, ये संतो की वाणी हैं,
तेरी छवि पर वो मेरे भगवन, ये दुनीयाँ दीवानी है,
ये दुनीयाँ दीवानी है,
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ, जीवन में मंगल होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
सुरवर मुनिवर जिनके चरणें, निसदिन शीश झुकातें हैं,
जो गाते हैं प्रभु की महिमा , वो सब कुछ पा जाते हैं,
अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरणोँ का वंदन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
मन की मुरादेँ लेकर स्वामी, तेरे चरण में आएँ हैं,
हम है बालक तेरे चरण में, तेरे ही गुण गातें हैं,
तेरे ही गुण गातें हैं,
भव से पार उतरने को तेरे, गीतों का संगम होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।