जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा Jinki Pratima Itani Sundar Wo Kitana Sundar Hoga Lyrics

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा



नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,


तुमनें तारे लाखोँ प्राणी, ये संतो की वाणी हैं,
तेरी छवि पर वो मेरे भगवन, ये दुनीयाँ दीवानी है,
ये दुनीयाँ दीवानी है,
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ, जीवन में मंगल होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,

सुरवर मुनिवर जिनके चरणें, निसदिन शीश झुकातें हैं,
जो गाते हैं प्रभु की महिमा , वो सब कुछ पा जाते हैं,
अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरणोँ का वंदन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,

मन की मुरादेँ लेकर स्वामी, तेरे चरण में आएँ हैं,
हम है बालक तेरे चरण में, तेरे ही गुण गातें हैं,
तेरे ही गुण गातें हैं,
भव से पार उतरने को तेरे, गीतों का संगम होगा,


जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post