झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना भजन लिरिक्स Jhoom Jhoom Nache Dekho Bhakt Hanumana Lyrics
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
भाजे कड़ताल करे राम गुण गाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
देखो राम की धुन में मस्त मगन है ,
राम से लागि इनकी लग्न है,
राम जी के लिए हनुमान है दीवाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
यह सत्संग गुण गान श्री राम का,
वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमान जी का भक्ति का खजाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
हनुमान लगते है राम जी को प्यारे,
बजरंगी लगते है राम जी को प्यारे,
अंजनी के लाला सीता मैया के दुलारे,
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।