राधा से कर दो सगाई मेरी राधा से कर दो सगाई in hindi lyrics

प्यारी प्यारी मईया - ओ प्यारी प्यारी मईया
कहतें हैं कृषण कन्हाई - राधा से कर दो सगाई
मेरी राधा से कर दो सगाई - Bhajan Lyrics



ओ प्यारी प्यारी मईया - ओ प्यारी प्यारी मईया

कहतें हैं कृषण कन्हाई - राधा से कर दो सगाई
मेरी राधा से कर दो सगाई ...

ना रे ना बोली मईया - ना रे ना बोली मईया,
छोटो है छोटो तू कहनाइ - कैसे मैं कर दूँ सगाई
तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई  ...

१.सुंदर है सुंदर सबसे लगती है प्यारी,
देखा था कल ही लाते यमुना से झारी,
दिल कि वो सुंदर है यूँ बोले कन्हैया,
लगता पुराना कोई बंधन है मैया,
बरसाने जा के कर दे - बरसाने जा के कर दे
रस्मों की गोद भराई, राधा से कर दो सगाई .... मेरी राधा से कर दो सगाई .......

२. जादूगरी राधा का जादू है कृष्णा,
उसकी मीठी बातों में लाल ना फसना,
लाऊगी ऐसी बहु लाखों में होगी,
तेरी सगाई ऐसी वैसी ना होगी,
राधा से कट्टी कर ले - राधा से कट्टी कर ले
तेरी है इस में भलाई -  कैसे मैं कर दूँ सगाई ..... तेरी  कैसे मैं कर दूँ सगाई .......

३. बहलाओ ना री मैया छोटो समझ कर,
जो भी मैँ बोला सारा सोच समझ कर ,
अब मैँ छोटा नही बड़ा हो गया हूँ,
बंसी बजता उस के घर भी गया हूँ,
वो तो है भोली राधा - वो तो है भोली राधा
सहन ना सकेगी जुदाई, राधा से कर दो सगाई .... मेरी राधा से कर दो सगाई .......

४. लला की प्यारी प्यारी बातों को सुन कर,
बोली मैया भी बोली राधा है सुंदर,
तेरी सगाई राधा रानी से होगी,
होगी बहु राधे रानी ही होगी,
" लहरी " ख़ुशी से फूला - लहरी " ख़ुशी से फूला,
बाँटे रे बाँटे बधाई....... राधा और कृष्णा की सगाई.....
हो गई राधा और कृष्णा की सगाई,




Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। 


Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post