हम चाकर राधा रानी के, हम चाकर
हम चाकर राधा रानी के, हम चाकर ।
नंदनंदन ठाकुर के चेरे ।
श्री वृषभान किशोरे के,
हम चाकर राधा रानी के ॥
निर्भय रहे विदित नहीं काहो ।
हम डरपत नहीं भवानी से,
हम चाकर राधा रानी के ॥
हरिश्चंद्र नित रहत दीवाने ।
सूरत अजब नूरानी के,
हम चाकर राधा रानी के ॥
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।