हे गणपती तेरा करते है वंदन
शंकर सुवन भवानी नंदन,
हे गणपती... तेरा करते है वंदन।।
ब्रह्मा भी नित तेरा वंदन करते,
तुम ही तो जग के विघ्नो को हरते,
हे गणपती... तेरा करते है वंदन।।
धनो के अधीपति हे सुखदायक,
तुम हो स्वामी ना कोई नायक,
हे गणपती... तेरा करते है वंदन।।
हाथ में अन्तुश शोभा भाये,
मोदक तुमको बड़ा है भाये,
हे गणपती... तेरा करते है वंदन।।
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।