गणपति गजानंदा रिद्धि सिद्धि प्रदाता है
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
कलयुग में देवा तुम्ही,
बल बुद्धि के दाता है,
गणपति गजानंदा..........
गौरा माँ के लाल तुम्हीं,
शिव जी के प्यारे हो,
नंदी भृंगी शिव गण के,
राज दुलारे हो,
हर कोई देवा तुम्हे,
हाँ हर कोई देवा तुम्हे,
साँचें मन से मनाता है,
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
गणपति गजानंदा..........
देवों ने वरदान दिया,
प्रथम हो पूजा तेरी,
रहूँ तेरे चरणों में,
देवा ये ईच्छा मेरी,
गजरूप तेरा देवा,
हाँ गजरूप तेरा देवा,
भक्तों को सुहाता है,
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
गणपति गजानंदा..........
मोदक चढ़ाऊँ तुम्हें,
सिंदूर अर्पण करुं,
भक्ति में तेरी देवा,
तन मन अपना रँगु,
भरते हो झोली उसकी,
भरते हो झोली उसकी,
तेरे दर पे जो आया है,
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
गणपति गजानंदा..........
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
कलयुग में देवा तुम्ही,
बल बुद्धि के दाता है,
गणपति गजानंदा............
श्रेणी : गणेश भजन
गणपति गजानंदा रिद्धि सिद्धि प्रदाता है लिरिक्स Ganpati Gajananda Riddhi Siddhi Pradata Hai Lyrics, Ganesh Bhajan, YT Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।