एक हज़ारों में मेरा बाबा है लिरिक्स Ek Hajaro Me Mera Baba Lyrics YT Krishna Bhakti

एक हज़ारों में मेरा बाबा है



सेवक और दास का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।

ये ना जाना दुनियां ने में हूँ क्यू उदास,
मेरी प्यारी अखियों को तेरी ही तो आस,
सुन ले सँवारे कह जो, कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।

जब तक ना पहुँचा था तेरे दर हुज़ूर
तब तक मेरे जीवन में था ग़म का शुरुर,
अब जो मिला है तू मन में चैना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।

बाबा देख में तो तेरे चौखट की धूल,
में ना भूलूँ तुमको मुझे भी तू ना भूल,
सुख की है चाह तो दुःख भी सहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।

तेरे प्रेमी दुःख से कभी डरते नहीं है,
तख़लीफ़ो से बच के गुज़रते नहीं है,
सेवक का तेरे बस इतना कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।

सेवक और दास का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post