कमाल हो गया बाबाजी
क्या बतलाऊँ मेरे साथ,
कमाल हो गया बाबाजी,
आया जब से दर पे,
मालामाल हो गया बाबाजी,
ओहो, होहो, ओहो, होहो,
ओ मेरे खाटू वाले।
याद है वो भी वक़्त मुझे
जब पहली बार मैं आया था,
पहली बार मैं आया था जी,
पहली बार मैं आया था,
नाहीं कोई ठिकाना मेरा,
नाहीं सर पे साया था,
साथ मिला है तेरा,
मैं निहाल हो गया बाबाजी,
आया जब से दर पे,
मालामाल हो गया बाबाजी,
ओहो, होहो, ओहो, होहो,
ओ मेरे खाटू वाले।
तू ही बुलाने वाला मुझको,
तू ही बुलाता है,
तू ही बुलाता है जी,
तू ही बुलाता है,
तेरी रजा में राजी है जो,
हर पल मौज उड़ाता है,
मौज हो गई मैं तो,
तेरा लाल हो गया बाबाजी,
आया जब से दर पे,
मालामाल हो गया बाबाजी,
ओहो, होहो, ओहो, होहो,
ओ मेरे खाटू वाले।
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।