जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया
सुना था मेरा दिल,
अब तेरा धाम हो गया है,
दुःख दर्द भरी दुनियाँ थी मेरी,
पर अब आराम हो गया है,
सब काम किये है तुमने,
पर लख्खा का नाम हो गया है,
जब से मैं तेरा और तू मेरा,
मेरे श्याम हो गया है।।
जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।
तू दाता है तेरा, पुजारी हूँ मैं,
तेरे दर का ऐ बाबा, भिखारी हूँ मै,
तेरी चौखट पे दिल, है मेरा खो गया,
ऐ लीले वाले श्याम, मै तेरा हो गया।।
जब से मुझको तेरी श्याम, तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुरझाये मन मे, हैं कलिया खिली,
जो ना सोचा था कभी, वही हो गया,
ऐ मुरली वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।
तेरे दरबार की वाह अजब शान है,
जो भी देखे वो ही तुमपे कुर्बान है,
तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।
शर्मा जब तेरी झाँकी का दर्शन किया,
तेरे चरणो में तन मन, ये अर्पण किया,
एक दफा खाटू नगरी में जो भी गया,
ऐ मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया।।
जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Jabse Dekha Tumhe | Khatu Shyam Bhajan | by Mukesh Bagda
सुना था मेरा दिल, अब तेरा धाम हो गया है, दुःख दर्द भरी दुनियाँ थी मेरी, पर अब आराम हो गया है, सब काम किये है तुमने, पर लख्खा का नाम हो गया है, जब से मैं तेरा और तू मेरा, suna tha mera dil, ab tera dhaam ho gaya hai, duhkh dard bharee duniyaan thee meree, par ab aaraam ho gaya hai, sab kaam kiye hai tumane, par lakhkha ka naam ho gaya hai, jab se main tera aur too mera,