हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन लिरिक्स Haare Ke Sahaare Aaja Lyrics

हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे



हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

लाख चाहूँ मगर, बात बनती नहीं, क्या करू,
नाव भटके मेरी, पार लगती नहीं, क्या करू,
कैसे नैयाँ होगी पार, टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा, कैसे नाइयां होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम, अब हाथ तू आके, लगा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

आओ श्याम आओ श्याम आओ श्याम आओ श्याम,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊँ किसे, ये बता,
कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊ किसे,ये बता,
दर्द दिल का भला, मैं दिखाऊँ किसे, ये बता,
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर बँधा जा, हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार, हारे के सहारे आजा,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

है भरोसा तेरा, अब सहारा तेरा, साँवरे,
अब सहारा तेरा, साँवरे, तेरे चरणों में है,
अब गुजारा मेरा, साँवरे, गंभीर ईक बार,
आजा लीले पे सवार, हो मेरे श्याम ईक बार,
आजा लीले पे सवार आके मोर छड़ी लगाजा
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



ऐसा भजन सुनकर आपकी सुबह बन जाएगी | Hare Ka Sahara Aaja | Aaj Ka Special Bhajan #Saawariya

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा, हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार, हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा, लाख चाहूँ मगर, बात बनती नहीं, क्या करू, haare ke sahaare aaja, tera daas pukaare aaja, ham to khade tere dvaar, sun le karun pukaar, haare ke sahaare aaja, tera daas pukaaren aaja, laakh chaahoon magar, baat banatee nahin, kya karoo,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
20% Discount On Hosting Plans