काली कमली वाला मेरा यार है Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics

काली कमली वाला मेरा यार है



काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाऊं मैं बस यही तराना,
श्याम सलौने,
श्याम सलोने, तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है,

तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,



श्रेणी : कृष्ण भजन



नींद में भी गाओगे इतना मधुर भजन है - Krishna Bhajan 2020 - Latest Krishna Bhajan 2020 -bhajan 2020

काली कमली वाला मेरा यार है – ये भजन चित्त को शांति और भक्ति से भर देता है। चित्‍त्र विचित्र जी महाराज द्वारा गाया और लिखा गया यह भजन श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में डुबो देता है। काली कमली वाला, अर्थात् श्रीकृष्ण, भक्तों के हृदय में बसे हैं और उनके मन के मोहन तथा दिल के दिलदार हैं।

इस भजन में भक्त का प्रेम और भगवान के प्रति असीम श्रद्धा को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है। जब चित्त विचित्र जी महाराज की मधुर वाणी में यह भजन सुनाई देता है, तो भक्त भाव-विभोर हो उठते हैं। इस भजन का हर शब्द कृष्ण प्रेम में डूबा हुआ है, जो आत्मा को सुकून देता है। काली कमली वाला श्रीकृष्ण का वह स्वरूप है, जो संसार के कष्टों को हरता है और भक्तों का कल्याण करता है।

यह भजन न केवल मन को शांति देता है, बल्कि जीवन में भक्ति का मार्ग भी दिखाता है। भक्त जब "काली कमली वाला मेरा यार है" गुनगुनाते हैं, तो उनकी आत्मा भगवान के प्रेम में सराबोर हो जाती है। श्रीकृष्ण की महिमा, उनका स्नेह, और उनकी लीलाएं भक्तों के दिलों में हमेशा जीवित रहती हैं।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post