मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना ।

मुझे रास आ गया है



मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,

मुझे इसका ग़म नही है, यह दुनियाँ रूठ जाएँ,
मुझे इसका गम नही है, यह दुनिया रूठ जाएँ,
मेरी जिन्दगी के मालिक, कही तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,

तेरी बन्दगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी, मेरी जिंदगी फ़साना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,

दुनिया की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
दुनियाँ की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन, अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,

तेरी साँवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन, करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,



श्रेणी : कृष्ण भजन



मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना, मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना, मुझे इसका ग़म नही है, यह दुनियाँ रूठ जाएँ, mujhe raas aa gaya hai, tere dar par sar jhukaana, tujhe mil gaya pujaaree, mujhe mil gaya thikaana, mujhe raas aa gaya hai, tere dar par sar jhukaana, mujhe isaka gam nahee hai, yah duniyaan rooth jaen,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post